Animal movie review in hindi
आज से दस साल पहले अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को इंडियन सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म का दर्जा दिया गया था। लेकिन आज रिलीज हुई निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने खून-खराबे के मामले में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को पछाड़ दिया है। 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वांगा ने ट्रेलर लॉन्च पर ही कह दिया था कि यह अब तक की सबसे वायलेंट फिल्म होगी। वायलेंस के अलावा फिल्म में और भी कई एलिमेंट हैं और वो हैं रणबीर कपूर का करंट दौड़ने वाला परफॉर्मेंस, जो फिल्म के शीर्षक के मुताबिक एनिमल इंस्टिक्ट को हर तरह से साकार करता नजर आता है। ऐसा किरदार जो अपने पिता की आन-बान और जान के लिए सिविलाइज्ड सोसायटी के सारे नियम -कानून तोड़ जानवर बन जाता है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि यह फिल्म कमजोर दिलवालों को रास नहीं आएगी। एनिमल' की कहानी तकरीबन साढ़े तीन घंटे की इस फिल्म की कहानी का आरंभ होता है, बूढ़े रणबीर कपूर से जहां से कहानी फ्लैशबैक में जाती है। स्कूल में पढ़ने वाला विजय अपने अरबपति बिजनेसमैन पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) को न केवल अपना आदर्श मानता है, बल्कि उसे दीवानगी की हद तक चाहता है। अपन...